संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शिक्षक राष्ट्रनिर्माता होने के साथ-साथ समाज के मार्गदर्शक भी है। ऐसे में शिक्षकों का दायित्व और उनका मान-सम्मान भी सर्बोपरि है। उक्त बातें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निशांत गुंजन ने रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बनियापुर बीआरसी परिसर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही।इस दौरान बीआरसी प्रांगण में देश के दूसरे राष्ट्रपति,प्रथम उपराष्ट्रपति एवं भारतरत्न से सम्मानित महान दार्शनिक एवं शिक्षाबिद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के संगमरमर युक्त प्रतिमा का अतिथियों द्वारा अनावरण किया गया। जिसके बाद सभी अतिथियों ने प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाते हुए फूल-माला पहनाकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उन्हें नमन किया।समारोह का उद्धघाटन डीपीओ निशांत गुंजन,बीडीओ कर्पूरी ठाकुर,प्रमुख मंजूषा ओझा,बीईओ इन्द्रकांत सिंह,शिक्षक नेता समरेन्द्र बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।समारोह के दौरान प्रखण्ड के चार सौ अधिक सेवानिबृत शिक्षकों को मंच पर बुलाकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिये अंगवस्त्र एवं कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया।शिक्षक दिवस पर इस तरह के भब्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सभी अतिथियों ने जमकर प्रशंसा करते हुए इसे जिले का पहला और अद्वितीय कार्यक्रम बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सच्चिदानंद शर्मा एवं जलालुदीन अंसारी एवं मंच संचालन हरेंद्र सिंह एवं शैलेन्द्र पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह,डीडीओ जलालुदीन,प्रचार्य रजनीकांत सिंह,अनुज कुमार, इंद्रजीत महतों,बिनोद राय,अमृता कुमारी,स्नेहलता आदि ने संबोधित किया।मौके पर हजारों की संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा