- युवक हाई स्कूल अमनौर के इंटर का छात्र था जो भाई के साथ हाजीपुर आई टी आई के परीक्षा देने जा रहा था
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। एस एच 73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच ख़ोरी पाकर गोविंद पेट्रोल पम्प के निकट रविवार को तेज गति से आ रही एक एस्कार्पियो गाड़ी ने एक बुलेट गाड़ी में मारी जोरदार ठोकर,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट सवार दोनों भाई बीस फिट ऊपर से नीचे जा गिरे,टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग बीच बचाव को दौरे,दोनों युवक सड़क किनारे पानी मे गिरे हुए थे।दोनों को ग्रामीणों ने निकाला जहाँ एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि उसका बड़ा भाई बुरी तरह घायल थे,आनन फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहा उनकी स्थिति गम्भीर देख डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। दोनों युवक मढौरा थाना क्षेत्र के बैश्य टोली गांव के बिजय सिंह के पुत्र थे।मृतक इंटर के छात्र राहुल दत्त 18 वर्ष की मृत्यु मौके पर हो गई।वही बड़ा भाई उत्तपल कुमार 25 वर्ष गम्भीर रूप से घायल है।घटना के बाद सड़क पर लोगो की हुजूम जुट गई,सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस पहुँच घटना की तहकीकात में जुट गई।शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया ,वही स्कार्पियो को खिंचवाकर थाना लाया गया।
नीलगाय के ठोकर मारते हुए स्कार्पियो बुलेट को उड़ाया,जहाँ नीलगाय के साथ एक युवक की हुई मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि मृतक राहुल कुमार राजकीय इंटर कॉलेज अमनौर में इंटर का छात्र था।आई टी आई का परीक्षा होने के कारण इनके बड़ा भाई बुलेट से परीक्षा दिलाने हाजीपुर ले जा रहा था।सीसीटीवी फुटेज के अनुसार युवक अपने साइड में तेज गति से जा रहा था,वही लालगंज से चलकर अमनौर की तरफ तेज गति में एक एस्कार्पियो जा रही थी,जिसमे एक महिला समेत चार लोग सवार थे।अचानक ख़ोरी पाकर गोविंद पेट्रौल पम्प के पास से एक नीलगाय सड़क पार कर रही थी।इसी बीच तेज गति मे आ रही एस्कार्पियो ने नीलगाय को ठोकर मारते हुए बुलेट को चपेट में ले लिया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक बीस फिट उफर उठते हुए सड़क किनारे पानी मे जा गिरे,दोनों गाड़ी के परचखे उर गए।घटना के बाद गाड़ी छोर सवार सभी ब्यक्ति भाग चले।युवक की मौत की खबर सुन परिजन पहुँचे।सभी काफी सदमे में थे।युवक तीन भाई में मझला था।पढ़ाई लिखाई में काफी तेज था।इनके मृत्यु से परिजनों में कोहराम मची हुई है।
नीलगाय के कारण इतनी बड़ी घटना घटी-
लोगो का कहना है कि एस्कार्पियो के आगे अचानक नीलगाय आ गई। जिसको बचाव करने की कोशिश चालक ने किया,लेकिन आगे आने के कारण चालक असंतुलित हो गया तथा नीलगाय को ठोकर मरते हुए बुलेट गाड़ी में तजबर्दस्त ठोकर मार दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी