- बुधवार को पूर्णाहुति पर सुखनन्दन व्यास के होंगी कार्यक्रम
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी चल रही रामधुन में पूजन के लिए भक्तों की भीड़
- श्रीधर बाबा के आश्रम में प्रत्येक वर्ष होती है नौ दिवसीय अखण्ड
राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी के सराय बक्स महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर में स्थित राधे कृष्ण मंदिर में नौ दिवसीय भव्य अखंड अष्टयाम का आयोजन विश्वकल्यणार्थ किया गया है। जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पूजन करने आ रहे हैं और अपनी मन्नत पूरी कर रहे हैं। अखंड अष्टयाम में हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे महामंत्र के जाप से माहौल भक्तिमय बनी हुई है।पूजन के सुबह से देर शाम तक महिलाओं व युवतियों की भीड़ लग रही। दूर-दूर से व्यासों का मंडली आकर अलग-अलग धुनों पर महामंत्र के जाप कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि बुधवार को पूर्णाहुति होगी।पूर्णाहुति पर व्यास सुखनंदन यादव का सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि में आयोजन किया जाएगा। सन्त श्रीधर दास जी महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण ही पूर्ण बाकी सब अपूर्ण हैं। मन को शांति,मानव कल्याण व उद्धार कृष्ण के शरणों में जाने के बाद ही मिलती हैं।भगवान भक्त के अधीन होते है अतः भक्तो की पुकार पर श्रीकृष्ण अन्याय, अराजकता, भय, त्रास, पीड़ा और उत्पीड़न का अंत करने के लिए अवतरित हुए। कृष्ण अवतरण में श्रीकृष्ण ने गौसेवा को चुना, क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार गाय में सभी देवी-देवताओं का निवास है। उनका बाल्यकाल नटखट लीलाओं से सुशोभित होता है। वह कभी माखनचोर बने तो कभी मटकी फोड़ी और अपनी अनेक लीलाओं से सभी को आनंद से अभिभूत किया। भक्त रूपी गोपियों को प्रीत की डोर में बाँधा। संगीत कहीं न कहीं हमारे तनाव को कम कर एकाग्रता को बढ़ाता है। यह शिक्षा भी श्रीकृष्ण मुरली मनोहर बनकर देते है। कृष्ण नाम तो मोक्ष का मूल है, जो कर्मो का निर्मूलन करके हममे भक्ति भाव की उत्कंठा जगा दे ऐसे है भक्तवत्सल श्रीकृष्ण। निःस्वार्थ प्रेम और विश्वास के जनक और सच्ची मित्रता के अद्वितीय पर्याय श्रीकृष्ण हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी