राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के कुदरबाधा पंचायत के अनुज कुमार सिंह के आवेदन के सुनवाई के बाद राज्य सूचना आयोग ने गड़खा प्रखंड के तत्कालीन पंचायत सचिव कृष्णा नन्द तिवारी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले पर जांच करने एवं साथ ही चार माह बिलंब से सुचना देने पर दोषी लोक सूचना पदाधिकारी पर कार्रवाई करने हेतु जिलाधिकारी को संज्ञान में लाने को निर्देशित किया है। ज्ञात हो कि तत्कालीन पंचायत सचिव कृष्णा नन्द तिवारी गड़खा प्रखंड के रामपुर पंचायत,मिठेपुर पंचायत आदी पंचायत में कार्य कर चुके हैं।राज्य सूचना आयोग के निर्देशानुसार अनुज कुमार सिंह जिला संयोजक कमल कल्ब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने सामान्य प्रशासन पटना, जिला पदाधिकारी सारण, बीडीओ गड़खा को आय से अधिक संपत्ति मामले पर जांच कर कार्रवाई हेतू पत्र लिखकर संज्ञान में लाया है। राज्य सूचना आयोग को भी सूचनार्थ प्रेषित किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा