- शिक्षक दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित
एकमा (सारण)। रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप के परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। केक काट कर मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर आयोजित एक विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए स्कूल के संरक्षक परमेश्वर सिंह ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के बदलते वैश्विक परिवेश में भी सफलता प्राप्त करने हेतु शिक्षकों यानी गुरुजनों की प्रासंगिकता कम नहीं हुई है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक राकेश कुमार सिंह सिंह, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह, प्राचार्य दशरथ साह आदि के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान माँ सरस्वती व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण व शिक्षक सम्मान गीत की प्रस्तुति की गई। स्कूल के निदेशक राकेश कुमार सिंह ने शिक्षकों के महत्व का गुणगान किया। उन्होंने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति, शिक्षाविद, दार्शनिक व महान विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय से रूबरू कराया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक राकेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह, शिक्षाविद परमेश्वर सिंह, प्राचार्य दशरथ साह, आलम सर, चितरंजन कुमार, सिद्धार्थ शेरपा, गायत्री सिंह, नीता कुमारी, प्रिया चित्रा, संतोष कुमार सिंह, अमन दुबे, आदित्य सिंह, अभिनव सिंह, सौरभ सिंह, अभिषेक कुमार, हिमांशु कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा