विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचक के संस्थापक स्व पंडित रमेश चन्द्र शर्मा की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का अनावरण मस्तिचक स्थित गायत्री मंदिर परिसर में वर्चुवल तरीके से अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या ने किया।हॉस्पिटल के प्रोजेक्ट हेड मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के साथ ही क्षेत्र की सभी आर्थिक व कमजोर रूप से गरीब 6-12वीं वर्ग की छात्राओं के लिए सभी विषयों की पढ़ाई देने के लिए निःशुल्क रूप से कोचिंग का उद्घाटन मस्तिचक में किया गया।वहीं आई हॉस्पिटल एप्टोमेट्री की पढ़ाई कर रही 100छात्राओं के लिए बनाए गए छात्रावास का उद्घाटन हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने वर्चुवल तरीके से किया।प्रोजेक्ट हेड मुन्ना तिवारी ने बताया कि बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान देते हुए नेत्र ज्योति के संकल्पित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संस्था कटिबद्ध है।उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष 2022तक करीब एक लाख लोगों को निःशुल्क रूप से सर्जरी करते हुए लेंस लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं।प्रोजेक्ट हेड मुन्ना तिवारी,मनोबोध तिवारी,मुकेश तिवारी,अतुल श्रीवास्तव, मृदुल तिवारी,डॉ विक्रमा,सुनैना देवी,नम्रता तिवारी,अमित सिंह,सुमित चावला सहित कई थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा