- मुखिया पद से 12, बीडीसी पद से 13, सरपंच पद से 6, वार्ड सदस्य पद के लिए 47 एवं पंच पद के लिए 8 ने नामांकन किया
संजीव शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/छपरा (सारण)। पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत द्वीतीय चरण में मांझी प्रखंड के नामांकन प्रक्रिश शुरू हो गयी है। नामांकन के पहले दिन मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य एवं पंच के करीब 87 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। इस बावत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नीलकमल ने बताया कि नामांकन के पहले दिन करीब 87 प्रत्याशियों नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया है। जिसका ऑन द स्पॉट डिजिटाईजेशन भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुखिया पद से 12, बीडीसी पद से 13, सरपंच पद से 6, वार्ड सदस्य पद के लिए 47 एवं पंच पद के लिए 8 उम्मीद्वारों ने नामांकन नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन को लेकर पदवार अलग-अलग टेबल बनाया गया है।, जिस पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी, कर्मचारी एवं डिजिटाइजेशन के लिए कार्यपालक सहायकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावे हेल्प डेस्ट भी बनाया गया है, जहां प्रत्याशी एवं उनके प्रस्ताव को नामांकन टेबल पर आने से पहले ही उनके कागजातों की जांच की जा रही है। किसी भी प्रकार के त्रुटि रहने पर सुधार करा दिया जा रहा था, ताकि किसी भी प्रकार से प्रत्याशियों को कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो सके।
निर्वाची पदाधिकारी ने किया अपील- प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन पत्र करें दाखिल
मांझी प्रखंड कार्यालय में कोविड-19 के गाईडलाइन का पालन करने को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा है कि ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र भ प्राप्त किया जा रहा है। ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र दाखिल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। प्रत्याशी राज्य निर्वाचन आयोग के विभागीय पोर्टल पर स्वयं का यूजर आईडी व पासवर्ड क्रिएट कर सकते है। जिसके माध्यम से सभी प्रकार के कागजातों को स्वयं भी अपलोड करेंगे और स्वयं अपने त्रुटियों का निराकरण भी कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के बाद केवल हार्ड कॉपी के साथ ही प्रत्याशी नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जमा करेंगे।
जिला पार्षद का नामांकन कराने पहुंचा पत्याशी, कागजातों में त्रुटि होने पर नहीं हो सका नामांकन
पंचायत निकाय आम निर्वाचन को लेकर जिला पारिषद सदस्य के प्रत्याशियों का नामांकन अनुमंडल कार्यालय में किया जा रहा है। मंगलवार को नामांकन के पहले दिन एक प्रत्याशी नामांकन प्रपत्र दाखिल करने सदर अनुमंडल कार्यालय छपरा में पहुंचा। जहां हेल्प डेस्क पर प्रत्याशी के कागजातों की जांच की गई। इस दौरान कागजात में त्रुटि होने के कारण नाम निर्देशन प्रपत्र स्वीकार नहीं किया गया है। जिससे उनका नामांकन नहीं हो सका है। इस बावत सदर अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि जिला पार्षद के पद एक प्रत्याशी नामांकन प्रपत्र दाखिल करने आये हुए थे, लेकिन कागजातों में त्रुटि पायी गई है, जिसे सुधार कर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निर्देश दिया गया है। अगर वे नाम निर्देशन प्रपत्रों में पाये गये त्रुटियों को सुधार कर पुन: दाखिल करेंगे तो नाम निर्देशन प्रपत्र स्वीकार किया जाएगा।
मांझी में नामांकन के दौरान उड़े गुलाल तो कईयों ने मंदिरों में की पुजा अर्चना
मांझी प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन के पहले दिन विभिन्न पंचायतों से अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और निर्धारित टेबल पर नामांकन के पर्चा दाखिल किये। ततपश्चात परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर चुनाव में जीत के लिए बजरंग बली से आशीर्वाद लिया। उसके बाद समर्थकों ने अभ्यर्थियों को माला पहनाने के बाद एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर शुभकामनाएं दी। मंगलवार को मांझी प्रखंड कार्यालय के समीप नामांकन स्थल पर मेले का जैसा दृश्य बना रहा। प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ आएं और नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के बाद नारेबाजी करते वापस जा रहे थे।
इन पदों पर होना है पंचायत चुनाव
मुखिया 23
सरपंच 23
पंचायत समिति सदस्य 34
वार्ड सदस्य 330
पंच 330
मांझी प्रखंड में पहले दिन इन प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
मांझी प्रखंड में मंगलवार को मुखिया पद के लिए मटियार पंचायत से अर्जुन महतो एवं नेहा कुमारी, चेंफुल पंचायत से अंजू देवी, गोबरहीं से सरोज कुमार, शीतलपुर से निवर्तमान मुखिया पुष्पा वर्मा एवं पुष्पा देवी, घोरहट से रीमा कुमारी, इनायतपुर से राधिका देवी, नसीरा से निवर्तमान मुखिया कमलावती देवी एवं अलिसा कुमारी, बंगरा से बड़े सिंह एवं मदनसाठ से पार्वती देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चेंफुल पंचायत के भाग-1 से लालती देवी, गोबरहीं भाग-1 से कमला देवी, तथा भाग-2 से सुमन देवी, इनायतपुर भाग-1 से उमरावती देवी, तथा भाग-2 से संतोष कुमार गिरि, बंगरा भाग-1 से गायत्री देवी, मदनसाठ भाग-1 से संजीव कुमार उर्फ रिंकू सिंह, मुबारकपुर से राधा देवी, जैतपुर भाग-1 से राकेश कुमार राय, डुमरी भाग-1 से डॉ अशोक कुमार पांडेय एवं भाग-2 से धनंजय सिंह, महम्मदपुर भाग-2 से असलम अंसारी, तथा बरेजा से अजय कुमार पांडेय ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं सरपंच पद के लिए महम्मदपुर पंचायत से अंजनी देवी, बरेजा से संजय कुमार मिश्रा, ताजपुर से रीता देवी, नसीरा से ज्ञानती देवी, शीतलपुर से पुष्पा देवी, चेंफुल से सरस्वती देवी ने नामांकन किया। वहीं सभी 23 पंचायतों से वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 47 एवं पंच पद के लिए कुल 8 लोगों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए।
डीएम बोले- आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर करें कार्रवाई
पंचायत आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में सपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर सभी अचंलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों से समीक्षा किया। इस जिलाधिकारी ने कहा सभी पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ायी से करें। उन्होंने कहा कि पंचायतों में बैनर, पोस्टर, दीवार लेखन कराने वाले को नोटिस दें, अगर नहीं हटाते है तो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें। आदर्श आचार संहित का उल्लंघन पर कार्रवाई करने के लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देश का इंतजार नहीं करें। वहीं पुलिस अधिक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को धारा 107 एवं नियमित गश्ती करने सहित कई निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अभी से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने पर पंचायत चुनाव के दौरान मतदान के दिन ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कंही से भी कोई शिकायत मिलती है तो त्वरीत कार्रवाई करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा