राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर(सारण)। थाना क्षेत्र के चांदपुरा पूरब टोला गांव के अनीष राय के 6 वर्षीय इकलौते पुत्र आयुष की मौत मंगलवार को विद्युत स्पर्शाघात से हो गई। बच्चा सुबह शौच करने के लिए गांव से बाहर गया था। इसी बीच बिजली का करंट प्रवाहित हो रहे बिजली के खम्भे मे लगा स्टेक के संपर्क में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। बच्चे की मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है। वहीं माता रिंकू देवी तथा पिता का रो-रो के हाल बुरा है। स्थानीय सरपंच मोहन साह, छविनाथ सिंह, बिस्वनाथ राय, राजेश प्रताप सिंह मुन्ना, अनवर हुसैन, पारस राय,उपेंद्र सिंह, अशोक सिंह व अन्य ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया तथा उनका साहस बंधाया। वही घटना की खबर सुन कर वायपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने अपनी गहरी सम्बेदना ब्यक्त की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा