हड़ताली शिक्षकों ने बीआरसी पर दिया धरना, मांगों के समर्थन में की नारेबाजी
गड़खा(सारण)। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयन समिति के तत्वावधान में कदना बीआरसी में विजय राम की अध्यक्षता में हड़ताल के नौवें दिन धरना दिया। शोषण की निति का आरोप लगाते हुए सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। नियोजित शिक्षक बीआरसी पर धरने पर बैठे रहे। सुभाष राय ने कहा की नियोजित शिक्षकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियोजित शिक्षक बाबा साहब अंबेदकर के सपनों को पूरा कर रहे है। नियोजित शिक्षक के पहले शिक्षा दर 25 प्रतिशत थी, आज 67 प्रतिशत हो गई है। कहा कि सरकार के सदबुधि के लिए हवन किया जाएगा। इस मौके पर धर्मेन्द्र कुमार, मनोज राम, जितेन्द्र सिंह, मनोहर कुमार, दिलीप सिंह, मनोज कुमार, दिपक कुमार, राजनरायण जी, राजू सिंह, तारकेश्वर साह, रवि कुमार, इत्यादि शिक्षक उपस्थित हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा