गड़खा बीआरसी पर हड़ताली शिक्षकों ने दिया, कहा- मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा चरणबद्ध आंदोलन
गड़खा(सारण)। प्रखंड के कदना स्थित बीआरसी भवन पर अनिल कुमार की अध्यक्षता में हड़ताली शिक्षकों ने धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। धरना को संबोधित करते हुए विजय राम ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही सरकार और प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा हड़ताली शिक्षक सरकार के धमकियों से डरने वाली नहीं है, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन करते रहेंगे। वहीं अध्यक्ष मंडल के सदस्य कमलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि अब हमारी लड़ाई सड़को पर होंगी। इसके लिए शिक्षक तैयार रहें। नित्यानंद सिह ने कहा कि हम अपने सभी शिक्षक भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर कर चलूंगा। सभी वक्ताओं ने आगामी 27 फरवरी को प्रखण्ड मुख्यालय पर होने वाले धरना को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। सभा को संबोधित करनें वाले में नवीन सिंह, विजय राय, कृष्णा राम, राजु सिंह, रामानुज सिंह, अशोक सिंह, सुभाष राय, दिलीप सिंह, अजय राय, विजय राम, धर्मेद्र जी, कुमार ललन सिंह, विकास बैठा, उपेन्द्र बैठा, सुमन जी, राजेश तिवारी, राजेश्वर जी, नीतीश कुमार, दिलीप राय, पुनम कुमारी, मंजू कुमारी, किरण देवी, सीमा देवी, सरिता कुमारी, अंजु कुमारी, इत्यादी शिक्षकों ने संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा