हड़ताली शिक्षकों के पक्ष में उतरे राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, कहा- शिक्षकों की मांग जायज, हड़ताल से शिक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप
अमनौर(सारण)। प्रखंड के बीआरसी परिसर में शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वधान में नियोजित शिक्षक दसवें दिन भी धरणा-प्रदर्शन किया। बुधवार को शिक्षको के वेतनमान की मांग के समर्थन में राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय, उप प्रमुख विवेका नन्द राय उतरे। शिक्षकों के धरना में पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के हड़ताल कि वजह जिले के सभी विद्यालय बन्द है, बच्चों के पठन पाठन बाधित है ,जिसका जिम्मेवार बिहार सरकार है। शिक्षक अपने जायज मांगो को लेकर दस दिनों से सड़क पर है, लेकिन निकमी सरकार को गरीब बच्चों के जीवन से कोई मोह नही है। सरकार को अपनी हठ छोड़कर, शिक्षको से वार्ता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। अपराधी सड़क पर तांडव कर रहे है। करवाई और धमकी नृह शिक्षकों पर की जा रही है। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि शिक्षकों पर करवाई बन्द करे और शिक्षकों को वेतनमान दे। अन्यथा हम सभी चुप बैठने वाले नही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिहार के उभरते नेता तेजश्वी यादव के मुख्यमंत्री बनते ही आपके मांगों को पूरा किया जाएगा। कहा कि बजट में भी शिक्षको को अनदेखी की गई है। बजट में गरीब आम अवाम किसान नौजवान, बेरोजगार के लिए कुछ भी नही दिया गया है। वहीं उप प्रमुख विवेकानन्द राय ने शिक्षको को आश्वस्त किया कि हर दुःख सुख में शिक्षको के साथ खड़े है। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष प्रभात सिंह, हरेश्वर सिंह ने अंग वस्त्र व शाही माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. खुर्शीद आलम मंच संचालन शिक्षक नेता शम्भूनाथ प्रसाद ने किया। धरना को सम्बोधित करने वालो में बीडीसी प्रतिनिधि अशोक राय, राम प्रवेश महतो, अनिल सिंह, ब्रजेश कुमार यादव, सुरेश रंजन, शैलेन्द्र कुमार यादव, अजित कुमार पाण्डेय, त्रिभुअन कुमार यादव, बीरेंद्र राम, मनोरंजन सिंह, नीलम कुमारी, रानी कुमारी, पुष्पा कुमारी, अनिता कृष्णा, सुबोध मण्डल, बिकर्मा प्रसाद केशरी, ललन साह, संजय मांझी, जुनैद आलम, अजय सिंह चौहान, मृत्युंजय पटेल, अनन्तदेव हरिवंशी, मो रिजवान, समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा