- बुधवार को होगी पूर्णाहुति रात्रि में सुखनंदन व्यास के कार्यक्रम
राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी। (सारण)। अमनौर प्रखंड के सराय बक्स स्थित महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर में के राधे कृष्ण मंदिर में नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम का आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी से की गई है। जो निरंतर चल रही है। हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र रामायण पाठ हवन का 24 घण्टे संचालन हो रहा है दूर-दूर से आए श्रद्धालु भक्तों के लिए मंदिर प्रबंधक द्वारा भंडारे की आयोजन की गई है। आसपास की महिलाओं युवतियों व अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर में पूजन, श्रीधर बाबा से आशीर्वाद एवं परिक्रमा करने के लिए लग रही है। संध्या आरती में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। दूर- दूर से व्यास की मंडली आकर विभिन्न धुनों पर महामंत्र की जाप कर रही है। श्रीधर बाबा के परम शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि नव दिवस अष्टयाम का पूर्णाहुति बुधवार को होगी तथा रात्रि में बयास सुखनंदन यादव का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा