राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। फाइलेरिया उन्मूलन हेतु प्रखंड अस्पताल सोनपुर में मलेरिया चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह एवं आरएमसी पीसीआई सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें इस बीमारी के रोकथाम के लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनाई गई। जिसमें आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी सेविका तथा जीविका दीदियों ने भाग लिया। जिन्हें कदम से कदम मिलाकर घरों की लाइन लिस्ट कर परिवार के प्रत्येक सदस्यों को एल्बेंडाजोल तथा डीईसी की गोली खिलाने का टास्क दिया गया। इसके तहत 2 से 5 साल के बच्चों को अल्बेंडाजोल की एक गोली के साथ डीईसी की एक गोली, 5 से 15 साल के किशोर-किशोरियों को अल्बेंडाजोल की एक गोली के साथ डीईसी की दो गोली तथा 15 साल से ऊपर के व्यक्ति को अल्बेंडाजोल की एक गोली के साथ डीइसी की तीन गोली खिलानी होगी। कार्यक्रम में केटीएस पंकज कुमार पूर्वे ,बीसी केयर विनय कुमार, बीसीएम पूनम भारती समेत डब्ल्यूएचओ की टीम मॉनिटरिंग में मौजूद थे


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा