राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से रामेश्वर प्रसाद साह के 5 वर्षीय पुत्र मास्टर विशाल गुप्ता जो रिविलगंज के टेकनिवास पंचायत के देवरिया गांव के निवासी हैं। जो कैंसर रोग से ग्रसित है। जिनका इलाज होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी में इलाजरत है। बेहतर इलाज के लिये मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से एक लाख रुपया सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा स्वीकृत कराया गया है। जिसका स्वीकृति पत्र सांसद के निर्देश पर बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल ने सौंपा। जिसमे रिविलगंज भाजपा मण्डल के उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गुड्डू साह, मण्डल भाजयुमो अध्यक्ष संजीव सिंह, रिविनगंज मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा मनोज सिंह, टेकनिवास शक्ति केंद्र प्रभारी बिनोद पांडेय, तपेश्वर साह, कृष्ण प्रसाद साह, सोना राय, रामेश्वर शर्मा, बूथ अध्यक्ष संजीत साह आदि कार्यकर्ता पीड़ित के घर देवरिया जाकर पीड़ित के परिजन बाबा एवं चाचा के हाथ में स्वीकृति पत्र दिया गया। सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मोबाइल पर परिजन से बात किय एवं बच्चे के बीमारी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त किया। सांसद ने परिजन से कहा कि आगे भी जो मदद होगी किया जाएगा। सांसद से बात होने के बाद परिजन एवं पीड़ित के आसपास के लोगों ने इस नेक कार्य के लिये सांसद राजीव प्रताप रूडी को धन्यवाद दिया। परिजनों ने कहा कि रूपए के अभाव में बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा था


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी