मुंबई, (एजेंसी)। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा था। वहीं अक्टूबर के अंत में तीसरी लहर आने की संभावना भी जताई जा रही थी। इसी बीच मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि मुंबई में तीसरी लहर को लेकर बातचीत जारी है।
क्या तीसरी लहर आ गई ?
उन्होंने कहा कि हमने दूसरी लहर में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। ऑक्सीजन, बेड इत्यादि को बढ़ाया है। लेकिन तीसरी लहर अगर आई भी तो उसे रोकने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। मास्क लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव पर मैं कहीं भी जाने वाली नहीं हूं। तीसरी लहर आ रही है नहीं, आ गई है। नागपुर में ऐलान किया गया है, इसलिए मुझे लगता है कि हर एक को खुद को संभालना चाहिए। 37 लोगों की हुई मौत: गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,626 नए मामले आए जो 15 फरवरी के बाद सबसे कम संख्या है। वहीं राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 37 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आए मामलों को मिलाकर अब तक राज्य में 64,89,800 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1,37,811 मरीजों की मौत हुई है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक