नई दिल्ली, (एजेंसी)। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन में खेला गया द ओवल टेस्ट मैच 157 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों जगह एक ही टेस्ट सीरीज में अपनी कप्तानी में टीम को एक से ज्यादा जीत दिलाने वाले विराट पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हो गई है, जबकि आखिरी टेस्ट मैच 12 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। इससे पहले विराट की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 2018-19 में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 हराया था।
विराट से पहले कोई भी एशियाई कप्तान यह कारनामा नहीं कर पाया है। विराट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों वह दुनिया के बेस्ट टेस्ट कप्तान हैं। मैच के पांचवें दिन एक समय ऐसा लगने लगा था कि इंग्लैंड इस टेस्ट मैच को जीत सकता है, लेकिन विराट ने लंच ब्रेक के बाद जिस तरह से गेंदबाजी और फील्डिंग सेटिंग में बदलाव किए, उससे इंग्लैंड की टीम की सारी रणनीति फेल हो गई और भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 77 रन बना लिए थे।
मैच के पांचवें दिन हसीब हमीद और रोरी बर्न्स ने स्कोर को बिना विकेट गंवाए 100 रनों तक पहुंचाकर टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी थी। बर्न्स को शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया और यहीं से इंग्लैंड के पतन की शुरूआत हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले विकेट के बाद इंग्लैंड को रनों के लिए तरसाया और इसी के चलते डेविड मलान रन आउट होकर पवेलियन लौटे। 100/0 के स्कोर के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 210 रनों पर सिमट गई। पूरे मैच के दौरान विराट ने जब-जब गेंदबाजी में बदलाव किया, तब-तब भारत के खाते में विकेट आए। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज