काबुल, (एजेंसी)। अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी में एक बार फिर से खूनी संग्राम शुरू हो चुका है। बता दें कि सोमवार की देर रात घाटी में अहमद मसूद के लड़ाकों ने तालिबान के ठिकानों पर जमकर गोलीबारी की। वहीं, अज्ञात विमानों द्वारा बमबारी की भी जानकारी मिल रही है। भीषण युद्ध छिड़ा: अफगानी मीडिया रिपोर्ट्स ने पंजशीर के डिप्टी गवर्नर के हवाले से भीषण लड़ाई होने का दावा किया। जबकि सोमवार को ही तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि पूरे अफगानिस्तान पर उनका कब्जा है लेकिन अब स्थिति बदली-बदली नजर आ रही है। आपको बता दें कि पंजशीर और अंदराब की सड़कों पर तालिबान के लड़ाकों की मौजूदगी वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ नॉर्दन एलायंस का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद ने तालिबान के दावे को खारिज कर दिया था और आॅडियो संदेश जारी कर तालिबान के खिलाफ आखिरी सांस तक युद्ध लड़ने की बात कही थी।
अफगानी पायलटों का हमला!
विशेषज्ञों का मानना है कि तालिबान के ठिकानों पर अज्ञात विमानों से जो हमला हुआ है उसे शायद अफगानी पायलटों ने अंजाम दिया है। दरअसल, काबुल में तालिबान की एंट्री के साथ बहुत से अफगानी अपना मुल्क छोड़ने के लिए विवश हो गए थे। ऐसे में अफगानी पायलटों ने भी ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान की तरफ अपना रुख कर लिया था। ऐसे में शायद इन्हीं लोगों ने तालिबान के ठिकानों पर हमला किया है। लेकिन अभी इसकी कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।
More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व