काबुल, (एजेंसी)। अफगानिस्तान में जल्द ही तालिबान की सरकार का गठन होने वाला है। इसी बीच एक बड़े उलटफेर की खबर सामने आ रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का पत्ता कट गया है और अब नई सरकार का प्रमुख मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद हो सकता है।
इन लोगों को मिल सकता है अहम पद: अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिबतुल्ला अखुंजादा ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद के नाम का प्रस्ताव रखा है। इन्हें रईस-ए-जम्हूर या फिर रईस-उल-वजारा का पद मिल सकता है। इसके अलावा नई सरकार में हक्कानी नेटवर्क का सिराजुद्दीन हक्कानी और तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा मुल्ला याकूब भी शामिल हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री और मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है।
बुधवार को होगा नई सरकार का गठन!
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते नई सरकार का गठन होने वाला था लेकिन फिर वह टल गया और अब कहा जा रहा है कि बुधवार को सरकार का गठन हो सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तालिबान ने नई सरकार के गठन समारोह के निमंत्रण पाकिस्तान समेत 6 देशों को भेजा है। जिसमें पाकिस्तान, चीन, रूस, कतर, ईरान और तुर्की शामिल हैं।
More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
दिघवारा नगर पंचायत में जन सुराज जनसंवाद आयोजित
नवनिर्मित छठ घाट से व्रतियों को पूजा-अनुष्ठान में होगी सहूलियत: सिग्रीवाल