राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। श्री संतोष कुमार , पुलिस अधीक्षक , सारण के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सोनपुर के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल द्वारा अवतारनगर थानान्तर्गत हराजी मोड़ के पास 06 सितम्बर को पुलिस टीम पर हुए हमला मामले में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इस मामले को लेकर अवतानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कांड दर्ज करने के उपरांत घटना में शमिल अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु विशेष छापामारी दल का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में की गई है, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) एवं कई पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है। गठित विशेष टीम द्वारा लगातार छापामरी की कार्रवाई की जा रही है और इस दौरान अबतक कूल 11 अभियुक्तों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजी गई है। जिनमें अवतारनगर थाना क्षेत्र के धारीपुर निवासी मुनेश्वर सिंह का पुत्र रंजीत सिंह, हरेकृष्ण राय का पुत्र अविनाश कुमार, स्व0 केदार गिरि का पुत्र चुनदन गिरि, स्व0 जगरनाथ सिंह का पुत्र विश्वनाथ सिंह,स्व0 केदार गिरि का पुत्र मनोज गिरि, श्यामबाबु राय का पुत्र रीतेश यादव, खोरी राय का पुत्र शिवकुमार राय, कमलेश्वर राय, रामबाबु राय के दो पुत्र गब्बर राय,एवं ओमनाथ राय उर्फ काली मोहन राय, बालकृष्ण राय का पुत्र श्यामनारायण राय बताये जाते है। आगे भी पुलिस टीम पर हमला मामले में सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शमिल अभियुक्तों की गिरफतारी के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा तथा इन सभी के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 06 सितम्बर को अपराह्न में अवतारनगर थानान्तर्गत हराजी मोड़ के पास जिला प्रशासन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर के नेतृत्व में कई थाना के थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारी तथा बल के द्वारा बालू के अवैध खनन , परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध कार्रवाई करने के दौरान ही वाहन दुर्घटना में एक युवक की मृत्यू पश्चात वहाँ पूर्व से मौजूद पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वो द्वारा हमला कर दिया गय, जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी जख्मी हो गए। जिस सम्बंध में अवतारनगर थाना कांड सं0-252 /21 दर्ज किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा