पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के आलोक में 7 से 17 सितम्बर तक शिक्षक पर्व मना रहा है। जिसका उद्घाटन वर्चुवल माध्यम से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय मशरक में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षको ने विभाग द्वारा ऑनलाइन चल रहे कार्यक्रम में दूरदर्शन के माध्यम से विद्यालय परिसर में भाग लिए। इधर विद्यालय सभागार में नेशनल डिजिटल एजुकेशन आर्किटेजचर विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमे शिक्षको द्वारा डिजिटल माध्यमो से अपनी बात छात्रों तक पहुचाने का प्रयास किया गया। वरीय शिक्षक डीएन राम ने इस बात पर बल दिया कि सामान्य साक्षरता की जगह डिजिटल साक्षरता को अपनाना अति आवश्यक है जो वर्तमान समाज एव परिवेश की आवश्यकता है। डॉ एम आई इलियासी ने एनडीइएआर द्वारा संचालित उपक्रमो में दीक्षा, स्वयम प्रभा, हर घर पाठशाला, ई पाठशाला आदि की उपयोगिता एवं शिक्षको को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। सबका साथ, सबका विकास एवं सबके प्रयास से देश को आत्मनिर्भर बनाने में शिक्षको एवं छात्रों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का वचन दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा