साधपुर में सेना की तैयारी कर रहे छात्रों ने निकाला शहीदों के याद में कैंडल मार्च
संदेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। भारत चीन सीमा के गलवान में हुये चीनी सेनाओं के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला व चीन के खिलाफ छात्रों का गुस्सा कम होते नही दिख रहा है। गुस्से को देख ये अनुमान लगाया जा रहा है की चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार कर देश की जनता आर्थिक रूप से चीन को कमजोर करने की तैयारी कर ली है। जलालपुर प्रखंड के अनवल पंचायत के साधपुर गांव में सेना में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं ने शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च साधपुर गांव से निकला जो मानसर मोड़ होते हुए कुमना मंदिर तक चला। कैंडल मार्च में हिंदुस्तान जिंदाबाद,भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे के नारो से पूरे रास्ते गुंजायमान हो रहा था। कैंडल मार्च के दरम्यान सेना की तैयारी कर जवानों के बताया कि हम भारतीय सैनिकों के साथ हैं और हम सीमा पर जाकर दुश्मन से लड़ने के लिए तैयार हैं। सभी छात्रों ने साधपुर बाज़ार चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार करने कर संकल्प लिया और बाजार क्षेत्र के लोगों से भी निवेदन किया कि आप सभी चीन निर्मित सामानों की खरीदारी नही करके अपने देश के सीमा पर खड़े जवानों का मनोबल बढ़ाने में मदद करें। इस मौक साधपुर गांव निवासी अंकित हिंदुस्तानी,आनंद शर्मा, अमित तिवारी, दीपक ठाकुर, पिंटू कुमार, भीम अंसारी, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार वहीं टरवा गांव निवासी सोनू कुमार उर्फ माईकल, सूरज कुमार, मुन्ना कुमार, सुमंत कुमार, समेत तीन दर्जन से ज्यादा छात्र उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी