हरसंभव गरीब असहायों की मदद करता रहूँगा – मुखिया संगम बाबा
- पानापुर के बिजौली और चकियाँ गाँव में गरीब बेटियों की शादी में संगम बाबा ने आर्थिक सहयोग किया
- पानापुर प्रखंड के बिजौली में जरुरतमंदो के बीच राहत सामग्री बँटी
सुभाष प्रसादद्। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। पानापुर प्रखंड के बिजौली गाँव में सोमवार को मुखिया संगम बाबा ने जरुरतमंदो के बीच राशन सामग्री के पैकेट का वितरण किया । वहीं बिजौली गाँव के गरीब परिवार भिखारी ठाकुर, सिपरसन राम व अच्छे लाल राम की लङकी की शादी में मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री, कपङे नगद रुपये की आर्थिक सहयोग किया । प्रखंड के हीं चकियाँ गाँव की बबुन्ती कुँवर की लङकी की शादी में भी संगम बाबा ने आर्थिक मदद किया । वहीं पानापुर प्रखंड के गाँवों में जनसम्पर्क के दौरन मुखिया संगम बाबा ने कहा की समाज के हर वर्ग के गरीब-असहाय व जरुरतमंद लोगों की मदद करना अपना कर्त्तव्य समझता हूँ और हमेंशा हरसंभव लोगों की मदद करता रहूँगा । मौके पर मुकेश यादव, लालू यादव, विदेशी यादव, राजेश यादव, शुशील यादव, उपेन्द्र यादव, मुकलेश यादव, मनोज यादव, प्रमोद यादव, मुन्ना यादव, विकास यादव, राजेश सिंह, धीरज सिंह, राजन ठाकुर मौजूद थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा