नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। राजस्थान के जयपुर चित्रकूट स्टेडियम में 4 से 6 सितंबर को आयोजित युथ नेशनल चैंपियन शिप एथलेटिक्स में अमनौर स्टूडेंट क्लब के दर्जनों खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर सारण का नाम गौरवानीयत किया है।मेडल व प्रमाणपत्र लेकर वापस लौटने पर कोच कमलजीत कुमार,सचिव चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया।जिससे कई सवर्ण पदक झटकने में कामयाब हुए।
इन्होंने बताया कि स्टूडेंट कलब के यूथ गेम में भेल्दी पाण्डेय टोला गांव के सुनील शर्मा के पुत्र शिबू कुमार इवेंट शॉट पुट में गोल्ड मेडल झटका, वही शौकत अली के पुत्र मंजूर आलम इवेंट 3000 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, जबकि रोहन कुमार पांडेय इवेंट 400 मीटर में गोल्ड मेडल लाया।वही अमित कुमार 400 मीटर इवेंट में गोल्ड मेडल, अमित कुमार सिंह इवेंट डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल, अंकित कुमार इवेंट जम्प लिंग मेडल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही ऋचा कुमारी इवेंट लोंग जंप में पलैश गोल्ड मेडल प्राप्त किया है वही निशांत कुमार 5000, मीटर प्लस में गोल्ड मेडल, पलक कुमारी इवेंट 200 मीटर प्लस गोल्ड मेडल अलका कुमारी इवेंट 1500 मीटर गोल्ड मेडल जबकि नवीन कुमार इवेंट 1500 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।सभी खिलाड़ी अभाव युवक्त सुविधाओ में तैयारी कर अपने गांव जिला का नाम रौशन किया है। सभी निशिचित रूप में आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने की घोड़ तैयारी करने की बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा