संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी में 29 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के मद्देनजर नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड मुख्यालय परिसर में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। बुधवार को मुखिया पद के लिए कुल 29 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे। जिनमें 16 पुरुष तथा 13 महिला प्रत्यासी शामिल हैं। बीडीसी के लिए कुल 17 लोगों ने नामांकन दाखिल किया जिनमें 11 महिलाएं तथा छह पुरुष प्रत्यासी शामिल हैं। सरपंच पद के लिए भी कुल 17 नामांकन पत्र दाखिल किये गए इनमें 12 पुरुष तथा पांच महिला प्रत्यासी शामिल हैं। आज हुए नामांकन में वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 89 सदस्यों ने नामांकन किया। जिनमे 48 पुरुष तथा 41 महिला प्रत्यासी शामिल हैं। पंच के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिनमे ग्यारह पुरुष तथा पांच महिला प्रत्यासी शामिल हैं।गोबरहि पंचायत से भूपेंद्र सिंह, घोरहट पंचायत के सरपंच प्रत्याशी पति दिनेश्वर मिश्रा, बंगरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बिक्की यादव, गोबरहि पंचायत केमुखिया प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह उर्फ साहेब सिह,घोरहट पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रमिला देवी,मरहा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी परमहंस कुमार गोंड,कौरु धौरु पंचायत के मुखिया प्रत्याशी,बंगरा से मुखिया प्रत्याशी अर्चना कुमारी ने नामांकन किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा