संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी में 29 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के मद्देनजर नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड मुख्यालय परिसर में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। बुधवार को मुखिया पद के लिए कुल 29 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे। जिनमें 16 पुरुष तथा 13 महिला प्रत्यासी शामिल हैं। बीडीसी के लिए कुल 17 लोगों ने नामांकन दाखिल किया जिनमें 11 महिलाएं तथा छह पुरुष प्रत्यासी शामिल हैं। सरपंच पद के लिए भी कुल 17 नामांकन पत्र दाखिल किये गए इनमें 12 पुरुष तथा पांच महिला प्रत्यासी शामिल हैं। आज हुए नामांकन में वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 89 सदस्यों ने नामांकन किया। जिनमे 48 पुरुष तथा 41 महिला प्रत्यासी शामिल हैं। पंच के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिनमे ग्यारह पुरुष तथा पांच महिला प्रत्यासी शामिल हैं।गोबरहि पंचायत से भूपेंद्र सिंह, घोरहट पंचायत के सरपंच प्रत्याशी पति दिनेश्वर मिश्रा, बंगरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बिक्की यादव, गोबरहि पंचायत केमुखिया प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह उर्फ साहेब सिह,घोरहट पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रमिला देवी,मरहा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी परमहंस कुमार गोंड,कौरु धौरु पंचायत के मुखिया प्रत्याशी,बंगरा से मुखिया प्रत्याशी अर्चना कुमारी ने नामांकन किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी