राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला राजद प्रवक्ता ने अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा व दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी मोड़ के पास परिवहन विभाग और माइनिंग के अधिकारियों तथा गरखा थाना प्रभारी द्वारा बालू के अवैध कारोबार को रोकने के दौरान बालू के कारोबारियों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार जानबूझ कर अपने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को दारू एवं बालू माफियाओं के हाथों पिटवा बलि का बकरा बना रही है, जिससे आम जनता में काफी रोष व्याप्त है। राजद प्रवक्ता ने नीतीश सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब यूपी और झारखंड के सिमाओं पर बिहार सरकार द्वारा सघन जांच पोस्ट खोल सैकड़ों अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को तैनात किए हुए है तो कैसे बिहार के सिमा में रोज अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पंहुच रही है और कैसे बिहार के हर शहरों व कस्बों में ऊंची कीमतों पर शराब की होम डिलेवरी हो रही है ? राजद प्रवक्ता ने कहा कि अवैध बालू व शराब के कारोबार में सरकार के आलाधिकारियों की सिद्धि संलिप्तता है, और कार्रवाई होती है। चौकीदार और सिपाही पर जिससे नीतीश सरकार का गरीब विरोधी चेहरा उजागर होता है। एक तरफ सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा अवैध देशी शराब के कारोबारियों को संरक्षण दिया जाता है वहीं दूसरी ओर ईमानदार पुलिसकर्मियों द्वारा करवाई किये जाने पर जानलेवा हमला किया जाता है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में बालू के कारोबार से लाखों गरीब परिवारों का रोजी रोटी चलता है, बिहार की डबल इंजन वाली सरकार ने बालू व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति अपना कर पंगु बनाने का काम की है जिससे बालू व्यवसाय से जुड़े लाखों गरीब परिवारों के बीच भुखों मरने की स्थिति पैदा हो गई है। बिहार सरकार अविलंब अपने गलत व त्रुटिपूर्ण शराब व बालू खनन के नीतियों में सुधार कर बिहार की जनता का कल्याण करने का काम करे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी