- भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए माता पार्वती ने किया था तीज का व्रत
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पति की लंबी उम्र की कामना के साथ सुहागिन महिलाओ ने गुरुवार को 24 घंटे का निर्जला उपवास रख हरितालिका ब्रत (तीज) का अनुष्ठान किया।इस अवसर पर सुबह से ही प्रायः सभी घरो में काफी चहल-पहल रही।व्रत को लेकर नई-नवेली दुल्हन स्नान-ध्यान कर सोलह श्रृंगार करने में जुटी रही।साथ ही सभी सुहागिन महिलाये अखंड सौभाग्य की प्राप्ति को लेकर काफी उत्साहित दिखी।तीज के अवसर पर महादेव और महागौरी की विधि-विधान के साथ वर्तियो ने पूजा-पाठ किया एवं सामर्थ्य के अनुसार अपने पुरोहितों को वस्त्र,श्रृंगार सामग्री,फल और अनाज का दान किया। शास्त्री बृजभूषण पांडेय ने बताया कि पुरातन काल मे भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिये माता पार्वती ने भी यह व्रत किया था।ऐसा मानना है अगर सुहागिन महिलाएं श्रद्धा- भक्ति के साथ तीज व्रत करती है तो पति की लंबी उम्र के साथ साथ उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।इधर व्रत को लेकर व्रतधारियों के परिजन पूजन सामग्रियों की खरीददारी को लेकर दोपहर तक काफी व्यस्त रहे।कपड़े,श्रृंगार सामग्री,फल और मिष्ठान की दुकानों पर दोपहर तक खरीददारो की भीड़ जुटी रही।इन सामग्रियों की अच्छी ख़ासी बिक्री को लेकर व्यवसाई वर्ग भी काफी उत्साहित दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा