रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के रामजयपाल कॉलेज में अचानक अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। जब मनोविज्ञान विभाग के कमरे की छत का परत अचानक गिर गया और कमरे में बैठे दो प्राध्यापक घायल हो गए। आनन फानन में घायल प्राध्यापको को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। मालूम हो कि रामजयपाल कॉलेज छपरा शहर के केंद्र में स्थापित है। जहां जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थी अध्ययन करते है वहीं गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में अचानक अफरा तफरी मच गई जब मनोविज्ञान विभाग में भौतिक विभाग के भी शिक्षक बैठे हुए थे। तब तक छत की परत सीधे टेबल पर गिर पड़ी जिसके कुछ हिस्से कमरे में मौजूद भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ विद्याधर सिंह एवं मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ फक्र श्याम बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें लेकर वहां मौजूद शोध विद्यार्थी संगठन के मनीष कुमार सिंह अपने अन्य साथियों व महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मिलकर घायल प्राध्यापको को तुरंत सदर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आर पी बब्लू, महाविद्यालय के अन्य अधिकारी व शिक्षक घायल प्राध्यापको से मिलकर उनके प्रति संवेदना जताई। वहीं राम जयपाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो इरफ़ान अली ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिसर में कई भवन पुराना व जर्जर हो गया है और बरसात के कारण उसकी हालत और खराब हो चली है इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दी गई है मेरी मांग है कि जल्द से जल्द जर्जर भवनों का मरम्मत कराया जाय ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना घटे और ना कोई अनहोनी हो। वहीं महाविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष एवं आरएसए नेता मनीष कुमार ने बताया कि यह बिल्डिंग 1 वर्ष पूर्व ही बना था 1 वर्ष में ही बिल्डिंग जर्जर हो चुका है। इसकी जांच होनी चाहिए बिल्डिंग में छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। यहां जो स्नातक प्रथम खण्ड का परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तत्काल इसको दूसरे जगह ले जाया जाए चुकी कई भवने अभी भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। यहां परीक्षा आयोजित करना खतरे से खाली नहीं होगा हमारी मांग है कि दोषी व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा