शशी कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के ख्यातिलब्ध महाविद्यालय जगदम महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय प्रो बब्बन प्रसाद सिंह की प्रथम स्मृति सभा का आयोजन किया गया। जगदम महाविद्यालय के सभागार में आयोजित स्मृति सभा मे जगदम महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ परमेन्द्र रंजन सिंह, प्रो एन के सिंह , प्रो कामेश्वर सिंह विद्वान, जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य के के बैठा,जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार प्रो तपस्वी सिंह, पूर्व रजिस्ट्रार प्रो विजय प्रताप कुमार और वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार सहित अन्य गण्यमान लोग शामिल हुए। वक्ताओं ने प्रो बब्बन प्रसाद सिंह के देहावसान को व्यक्तिगत और शैक्षणिक क्षति बताया। स्वर्गीय प्रो बब्बन प्रसाद सिंह जन्तु विज्ञान के प्राध्यापक थे और वर्षो तक जगदम महाविद्यालय में जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष रहे। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि स्व बब्बन प्रसाद सिंह हरदिल अजीज, खुशदिल और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। छात्रों से भोजपुरी में ही जन्तु विज्ञान की शिक्षा देने की कोशिश करते थे। स्मृति सभा मे पधारे महाराजगंज से भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने स्व प्रो बब्बन प्रसाद सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रधांजलि पेश की और अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना अभिभावक और मार्गदर्शक खोया है। प्रो बब्बन प्रसाद सिंह के पुत्र राणा यशवंत पत्रकारिता जगत के बड़े आदर से लिया जाता है और अभी वह एक मीडिया हाउस में एडिटर इन चीफ की जिम्मेवारी निभा रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा