कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करने वाले दुकानदार होंगे सम्मानित
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। कोरोना काल मे सभी अपने अपने तरीके से खुद का बचाव करते हुए आमजनों के बचाव को लेकर जागरूक है। इसी में सीवान एवं गोपालगंज के सीमा पर अवस्थित मशरक में सुरक्षा एवं विधिव्यवस्था को लेकर प्रशासन के लिए हमेशा चुनौती बनी रही। जिसमें लगातार पुलिस प्रशासन के साथ मशरक मुख्यालय के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों ने बेहतर सहयोग किया। जिसे लेकर थानाध्यक्ष मशरक ने सभी को धन्यवाद देते हुए मास्क लगाने एवं अपना बचाव स्वयं करने की सलाह दी। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि लॉक डाउन से लेकर अन लॉक डाउन तक अनुशासित रहते हुए जो लोग मास्क लगाकर दुकान चला रहे है या दूसरों को भी संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे है वैसे लोगो की सूची बनाई जा रही है जिन्हें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा । समाज के अन्य लोगो को भी सहयोग एवं बचाव के लिए किए गए कार्य के लिए सारण पुलिस के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। ऐसे सभी लोगो से अन लॉक डाउन में भी मास्क लगाकर ही दुकान पर बैठने एवं ग्राहकों सहित अन्य को भी बचाव को लेकर जागरूक करने की अपील की। बाजार में बगैर मास्क के घूमने वालो पर कार्रवाई की भी बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा