युवक ने की आत्महत्या, पुलिस तहकीकात में जुटी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। थाना क्षेत्र के नवादा गांव में एक युवक ने रविवार की रात फांसी लगाकर खुद खुशी कर ली। सोमवार की सुबह बगलगिरों को घटना की तब जानकारी हुई, जब युवक का दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से देखा गया, तो मृत युवक फंदा पर झुलता दिखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। हालांकि घटना के पीछे कारण क्या है? फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है। जानकारी के अनुसार मृतक आदित्य कुमार (22) घर में अकेले रहता था। स्नातक की पढाई के साथ वह गृहस्थी का कार्य देखता था। परिवार के अन्य सभी सदस्य दूसरे राज्य में नौकरी करते हैं। परीजनों को फोन से सूचना दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा