सेवानिवृत्त एसडीओ के निधन पर पहुंचे विधायक दिये सांत्वना
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक थाना के सपही गांव मे सेवानिवृत्त एसडीओ रामनाथ सिंह के निधन होने पर उनके दरवाजे पर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने पहुंच परिवार वालों से मिलकर रामनाथ बाबू के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया और परिजनों को सांत्वना दी। विधायक ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा की शांति प्रदान करें यही हमलोगों की कामना है ।श्री सिंह ने कहा कि एसडीओ साहब के निधन से हमारे समाज मे एक अपूरणीय क्षति हुई है जो कभी भी पूरा नहीं हो पाएगा।हमारे बड़े भाई पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के साथ समाजसेवा मे लगे रामनाथ सिंह के निधन पर हमारे क्षेत्र के लोगों को उनकी कमी हमेशा याद दिलाती रहेगी ।समाज के लिए बहुत से ऐसे काम किए हैं जिसको आज वर्णन करना आसान नहीं है लोगों के दिल पर राज करनेवाले आज हमारे बीच नहीं रहें। वही उसी गांव में दो दिन पहले रात को अचित कुमार सिंह के एकलौते दो वर्षीय पुत्र अंश कुमार खेलते समय सांप के काटने से उसकी मौत हो गई है। पीड़ित अचित कुमार सिंह के दरवाजे पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने जाकर दो वर्षीय बच्चे के परिवार वालों को संवेदना व्यक्त किए और परिवार के सदस्यों धैर्य से काम लेने की सलाह दी।हम इस दुख की घड़ी में आप लोगों के साथ है जब हमारी जरूरत पड़े तों हमें बोले। मौके पर धनुप्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह ,राजेन्द्र सिंह मनमोहन सिंह, मनन सिंह अनु प्रताप सिंह, दिपांशु सिंह समेत गांव के लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा