राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा स्टेशन परिसर के डाउन रेल लाइन के सिंगनल के समीप से बुधवार को बरामद अज्ञात युवक की शव की शिनाख्त राजकीय रेल पुलिस ने कर लिया है। एकमा रेलवे स्टेशन पर प्रतिनियुक्त राजकीय रेल पुलिस के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक विपीन पासवान ने बताया कि बरामद शव की शिनाख्त एकमा भट्टटोली गांव के नारद मुनि पांडेय उर्फ बलबल पांडेय के पुत्र अमित कुमार पांडेय (23) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया है कि अमित अपराधी चरित्र का युवक था। उधर परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों ने अमित की हत्या कर के साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से शव को रेल लाइन के किनारे रख दिया है। परिजनों का कहना है कि अमीत फिलहाल ऑटो चलाकर अपने परिवार का परवरिश कर था। अमित की हत्या की जानकारी मिलने पर उसकी माता गीता देवी, भाई व बहन दहाड़ मार कर रो रही हैं। चर्चा है कि मंगलवार की रात में अमित की हत्या रेल लाइन के किनारे स्थित एक झोपड़ीनुमा घर में करने के बाद उसके शव को डाउन रेल लाइन के किनारे सिंगनल के समीप हत्यारों ने रख दिया था। राजकीय रेल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा