तरैया (सारण)। बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी पर अतिक्रमण खाली कराने के दौरान हुए हमले के विरोध में बिहार राजस्व सेवा संघ (बिरसा) द्वारा आहूत किए गए सांकेतिक विरोध को लेकर गुरुवार को तरैया अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर दिन भर कार्य संपादन किया। ज्ञातव्य हो की सुपौल जिले के राघोपुर अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी राघोपुर के धरहरा पंचायत के संजय नगर टोला के जमीन पर अतिक्रमण खाली कराने की गई थी। जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा सीओ पर जानलेवा हमला करते हुए अपनी ही झोपड़ी में आग लगाकर सीओ को उसमें फेंकने की कोशिश की गई थी। इस संबंध में अंचलाधिकारी द्वारा 16 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले के विरोध में बिहार राजस्व सेवा संघ (बिरसा) ने गुरुवार को संघ से आवद्ध सभी पदाधिकारियों को संकेतिक विरोध प्रदर्शन के तहत काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्देश दिया था। उसी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को तरैया अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने भी काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यालय कक्ष में दैनिक कार्य संपादन किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा