नई दिल्ली, (एजेंसी)। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। 8 सितंबर की रात को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड की घोषणा की और साथ ही तीन रिजर्व खिलाड़ी भी चुने। सिलेक्शन कमिटी के एक फैसले ने सबको चौंका दिया और वह था आर अश्विन की टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी। अश्विन ने अपना पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच 9 जुलाई 2017 को खेला था। इसके बाद से वह टेस्ट टीम का हिस्सा तो थे, लेकिन लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में नहीं खेलते दिखे। टीम की घोषणा के बाद चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बताया कि क्यों अश्विन को टीम में जगह मिली।
चेतन शर्मा ने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन इस बीच लगातार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते नजर आए। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन भी किया। जब आप वर्ल्ड कप खेलने जाते हो तो आपको एक आॅफ-स्पिनर की जरूरत होती है। सबको पता है कि यूएई में विकेट और स्लो हो जाएगा क्योंकि वहां आईपीएल 2021 का दूसरा फेज भी खेला जाना है। स्पिनरों का टूनार्मेंट में बड़ा रोल होगा। वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हैं और ऐसे में अश्विन टीम के लिए अहम साबित होंगे। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और इस वजह से उन्हें टीम में जगह मिली है।’ वॉशिंगटन सुंदर अगर फिट होते तो अश्विन को शायद ही टीम में मौका मिलता। मार्च में विराट कोहली ने अश्विन के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वापसी को लेकर कहा था कि स्क्वॉड में दो एक तरह के खिलाड़ियों को जगह मिलना काफी मुश्किल है।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज