राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। आसन्न पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों लोगों पर 107 के कार्रवाई की अनुशंसा की है। पुलिसिया कार्रवाई की इस जद में कई नाबालिग भी आ गये है जिन्हें अब अपने भविष्य को लेकर चिंता हो रही है। ऐसे ही कुछ नाबालिग लड़को के अभिभावकों ने नोटिस का तामिला दिखाते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस ने बगैर जांच किये 107 की कार्रवाई की है। कोंध गांव निवासी वीरेंद्र सिंह ने अपने नाबालिग पुत्र अमृत रंजन सिंह उर्फ विक्की सिंह को मिले नोटिस एवं आधार कार्ड दिखाते हुए बताया कि उसकी उम्र अभी महज 16 साल की है। वही कोंध गांव निवासी सत्यप्रकाश सिंह के पुत्र सौरभ राज उर्फ मोनू सिंह की उम्र 17 वर्ष है। वही विनोद सिंह के दिव्यांग पुत्र अभिषेख सिंह पर भी पुलिस ने 107 की कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस की इस कार्रवाई से अभिभावकों में जहां गुस्सा है वही नाबालिगों में भय व्याप्त है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि आधार कार्ड कोई मायने नही रखता है। मिली सूचना के आधार पर 107 की कार्रवाई की गयी है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा