- पटना में आयोजित प्लास्टिक वारियर सेमिनार के लिए 5 सीनियर स्काउट की टीम पटना रवाना
- 11 सितंबर से 15 सितंबर तक पटना में लगेगा शिविर
डॉ0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारत सरकार के वन एवं जलवायु मंत्रालय के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भारत स्काउट और गाइड के द्वारा राज्य स्तरीय प्लास्टिक वारियर सेमिनार का आयोजन पटना में किया जा रहा है। यह आयोजन भारत स्काउट और गाइड के राज्य मुख्यालय, बुद्धमार्ग पटना में 11 सितंबर से 15 सितंबर तक तक संचालित होगा। इस शिविर में प्लास्टिक के एकल उपयोग, प्लास्टिक पर रोक एवं इसके उन्मूलन की गतिविधियों को शामिल करते हुए इसके संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी. साथ ही प्लास्टिक मुक्त बिहार बनाने के लिए सभी स्काउट गाइड और रोवर रेंजर संकल्प लेंगे। शिविर में बिहार के प्रत्येक जिले से 4- 4 स्काउट गाइड, रोवर और रेंजर प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। इस राज्य स्तरीय प्लास्टिक सेमिनार में सारण के 4 सीनियर स्काउट राज्य मुख्यालय के लिए रवाना हुए, जिन्हे दिल्ली प्ले स्कूल से जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह,युवा समाज सेवी संजीव चौधरी और स्काउट मास्टर अमन राज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सारण से इस शिविर में सीनियर स्काउट जयप्रकाश कुमार, अमन सिंह,सुमित सिंह, रौशन कुमार और सोनू कुमार प्रतिभागी के रूप में शामिल हो रहे हैं। इस सेमिनार में स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर को भारत स्काउट गाइड के प्लास्टिक टाइड टर्नर प्रोजेक्ट के प्रशिक्षक प्लास्टिक के एकल उपयोग एवं रोकथाम पर जानकारी देंगे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण