पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक चन्द्रकेतु जौहर महाविद्यालय के प्राचार्य व देश के जाने माने भोजपुरी- हिन्दी – उर्दू के विद्वान साहित्यकार डा जौहर शाफियावादी के चर्चित देशभक्ति रचना मोरे मितवा गीत का फिल्मांकन मशरक से शुरु हुआ। बाजार स्थित मंगल मार्केट के एक उद्यान में मोरे मितवा की करीब आधा दर्जन पंक्तियों का फिल्मांकन गीत के गायक रामेश्वर गोप और रचनाकार डा जौहर पर किया गया।इडेन फिल्मस् मुम्बई के बैनर तले प्रसिद्ध फिल्मकार मिथिलेश प्रसाद के निर्देशन में शुरू हुई शूटिंग में डा जौहर के निजी दैन्दिनी कार्यों की भी कैमरे में कैद किया गया।गायक गोप के स्वर में ध्वन्यांकित इस गीत में चर्चचित गायिका रूचि सिंह ने भी सहगायन किया है।रघुवीर नारायण की बटोहिया और भिखारी ठाकुर की विदेशिया शैली पर आधारित मोरे मितवा गीत की काफी सराहना मिली है।डा जौहर ने बताया कि मोरे मितवा गीत बटोहिया के पूरक गीत के रूप में लोग पसन्द कर रहे हैं।रघुवीर बाबू की बटोहिया आजाद भारत के पूर्व की मनोरम दास्तां कहती है जब कि मोरे मितवा आजादी के बाद के हमारे मजबूत और विकसित देश की कहानी कहती हुई दिखती है।मौके पर युवा साहित्यकार व भोजपुरी के प्रसिद्ध व्यंग कार सुमेर सिंह काका के पुत्र सुजीत कुमार सिंह ,सागर कुमार आदि ने तकनीकी पक्ष का सहयोग किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा