पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के श्री अवध उच्च विद्यालय सह इंटर महाविद्यालय चैनपुर चरिहारा में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ मनचले युवकों छेड़खानी की खबर सुनकर आसपास के गांवों के प्रबुद्ध लोगों ने विद्यालय परिसर में महापंचायत किया जिसमें एक स्वर में विधालय के आस पास भटकने वाले लफुओ पर लगाम लगाने का निर्णय लिया गया। मौके पर जदयू नेत्री कुमारी सविता, आर्मी कैंटीन संचालक व बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह,रोहित कुमार सिंह, मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह, अध्यक्ष राहुल सिंह, दीपक सिंह,गोलू सिंह, संजीव सिंह, भीम सिंह के साथ साथ दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहें। आर्मी कैंटीन संचालक व बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि विद्या की मंदिर में छात्र छात्राओं को शिक्षित करने का काम किया जाता है मनचलों की इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गांव के प्रबुद्ध लोगों की एक टीम श्री अवध विद्यालय सह इंटर महाविद्यालय में पहुंचकर वहां मौजूद शिक्षक गण से स्थिति का जायजा लिया। जिसमें मनचलों के द्वारा बच्चों को परेशान करने वाली बात सही पाया गया। इसकी पुष्टि दबी जुबान में विद्यालय के छात्राओं एवं छात्रों के द्वारा भी किया गया। मौके पर थाना पुलिस ए एस आई अजय कुमार सिंह दल बल के साथ उपस्थित रहें। विद्यालय परिवार के द्वारा बताया गया की प्रधानाचार्य एवं कुछ शिक्षक चुनाव ट्रेनिंग के लिए स्कूल से बाहर गए हुए हैं। बच्चों के अभिभावक के द्वारा इन सभी घटनाओं के विषय में उपस्थित शिक्षकों से बात किया गया तो बताया गया कि जल्द ही विद्यालय परिसर में अभिभावक गण का बैठक किया जाएगा। जिसमें सभी लोगों से बातचीत कर मुद्दे से लड़ने पर रणनीति तैयार की जाएंगी। जदयू नेत्री सविता कुमारी सिंह ने कहा कि देश में महिलाएं यदि शांत हैं तो यह न समझें आप तेज हैं छात्राएं काली का स्वरूप धर मनचलों का नाश भी कर सकती है। विद्यालय के बाहर सड़कों पर गांव के युवाओं की टोली टोह लगाकर देख रही है यदि वे पकड़े जाते हैं तो उनकी छठ्ठी की नानी याद करा दी जाएंगी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण