नयी दिल्ली, (एजेंसी)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार ने निशुल्क और सीधी खरीद प्रक्रिया के जरिए टीकों की ये खुराक मुहैया करायी हैं। उसने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण की गति तेज करने और उसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने बताया कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत सरकार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके निशुल्क मुहैया कराकर उनका सहयोग कर रही है। कोविड-19 टीकाकरण के नए चरण के तहत केंद्र सरकार देश में टीका निमार्ताओं द्वारा बनाए जा रहे 75 प्रतिशत टीकों की राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क आपूर्ति करेगी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक