राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के बंगरा पंचायत से मुखिया पद हेतु बंगरा गांव निवासी व समाजसेवी मकेश्वर सिंह की पत्नी सीमा देवी ने शनिवार को बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। उसके बाद परिसर में स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से नामांकन के दौरान जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद, साथ, स्नेह व सम्मान मिला है, उसी सम्मान की बदौलत हमने आज मुखिया पद के लिए अपना नामांकन दाखिल की हूं। बिना किसी भेदभाव के पंचायत का समग्र विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता में है। जनता के विश्वास व भरोसे की बदौलत बंगरा पंचायत को जिला व प्रखण्ड में एक विशेष पहचान दिलाऊंगी। जिसके लिए मैं कटिबद्ध हूं। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा