राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली की अध्यक्षता में फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत प्रोफेसर एके ठाकुर, डीन साइंस, भागलपुर का एक लेक्चर हुआ। इस दौरान डा आरके सिंह, अध्यक्ष स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग ने स्वागत भाषण दिए। वहीं कुलपति प्रो फारूक अली ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘वर्क इज लाउडर दैन स्पीच’ संसाधन पुरुष डा एके ठाकुर ने कहा कि हमें शिक्षक के रूप में अपने आदर्श पर रहना चाहिए। सीबीसीएस का पाठ्यक्रम अभी लागू है। अब नया पाठ्यक्रम नेट और जेआरएफ के अंतर्गत आने वाला है। उन्होंने कहा कि अगली साल से नया पाठ्यक्रम लागू हो जायेगा।शिक्षक को हमेशा अपने पाठ्यक्रम के अनुसार अपने को तैयार रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पुरानी गुरुकुल की परम्परा थी। उसे अक्षुण्ण बनाए रखना हमारा धर्म है। शिक्षण हमारा धर्म है इसे पेशा ना बनाया जाए। इसी क्रम में डा ए के ठाकुर ने कहा कि यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार सबको 6.30 घंटे महाविद्यालय या पीजी में रहना चाहिए। शिक्षक का ऐसा व्यक्तित्व हो कि सभी छात्र अनुकरण करें। प्राचार्य का ऐसा व्यक्तित्व हो कि सभी शिक्षक अनुकरण करें। कुलपति का ऐसा व्यक्तित्व हो कि सभी लोग उनका अनुकरण कर सकें। संसाधन पुरुष ने कहा कि जैसे ब्रह्मण के आगे हमेशा गरीब लगा रहता है, वैसे ही शिक्षक के सामने विद्वान लगा रहता है। मंच संचालन डाक्टर आर के सिंह, अध्यक्ष स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर ए के झा अध्यक्ष छात्र कल्याण ने किया। इस अवसर पर प्रो हरिश्चंद्र, समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रो अनिल कुमार सिंह ,परीक्षा नियंत्रक, प्रो ए एम हाशमी अध्यक्ष स्नातकोत्तर उर्दू विभाग, डॉ सरफराज अहमद, डॉ आरपी श्रीवास्तव कुलानुशासक, , डॉ प्रशान्त कुमार, डॉ रीता, डॉ शेखर कुमार सिंह, डॉ धनंजय आजाद डॉ अनुपम कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा