- छात्र-छात्राओं ने रेल व सड़क दुर्घटना से बचाव के लगाए नारे
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जिले के सभी स्कूलों में शनिवार को मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित हुआ। डीईओ कृष्ण किशोर महतो के निर्देशानुसार सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत शनिवार को उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर में प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा छात्र-छात्राओं को विविध गतिविधि कराई गई। जिसमें रेल और सड़क संबंधी दुर्घटना और उससे बचाव से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई। शिक्षक दिग्विजय कुमार गुप्ता, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी, अंजू कुमारी, अनीता पांडेय, सोनाली नंदा आदि अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं शामिल रहे। उधर स्पीड पर लगाम तो दुर्घटना पर विराम, यातायात के नियमों का बरते सख्ती आदि नारे छात्र छात्राओं ने लगा कर मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम मनाया।स्थानीय आरएन हाई स्कूल योगिया में मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विभागीय आदेश के आलोक में रेल एवं सड़क दुर्घटना सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। शनिवार सुरक्षित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य लाल बाबू यादव की अध्यक्षता में रेल एवं सड़क दुर्घटना से बचाव पर छात्र छात्राओं ने रेल सड़क सुरक्षा संबंधित नारे लिखे और लगाये।छात्र छात्राओं को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के उपाय शिक्षकों ने बताया।कहा गया कि स्पीड पर लगाम से ही दुर्घटना पर विराम लग सकता है। इसलिए शिक्षक-छात्रों को अपने गांव मुहल्लों में जा कर लोगों के बीच सड़क सुरक्षा से बचाव के निर्धारित नियमों का प्रचार -प्रसार करना चाहिए। वरिष्ठ शिक्षिका कृतमाला ,उमेश पांडेय, सुरेन्द्र मांझी, राजेन्द्र कुमार, रामेश्वर गोप, अर्चना सुनील राम आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा