राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया प्रखंड के नेवारी एवं इसुआपुर प्रखंड के गोविंदापुर के बीच डबरा नदी पर बने 3 करोड़ 19 लाख 96 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 77.16 मीटर लंबे पुल का शनिवार को स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने विधिवत उद्घाटन किया। हालांकि उद्घाटन के समय पूल के एप्रोच पथ की स्थिति देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए सांसद ने संवेदक से आपत्ति जताते हुए सख्त शब्दों में कहा कि पुल के दोनों साइड अप्रोच को सही से बनाया जाए। ताकि बड़े वाहनों के आवागमन में सुगमता हो सके। उद्घाटन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से भी पुल के दोनों तरफ बने एप्रोच सड़क की स्थिति पर आपत्ति जताया एवं यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण करके आवागमन सुगम बनाने हिदायत दिए। स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि उद्घाटन के पूर्व ही पुल के दोनों तरफ की अप्रोच सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी थी जिसे उद्घाटन के मौके पर आनन-फानन में मिट्टी डालकर मरम्मत किया गया। लेकिन उद्घाटन के बाद भी यह पुल बड़े वाहनों के आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं है। और बड़े वाहन इस पर आने से कतरा रहे हैं। वही जो वाहन चले आते हैं वह आकर फस जाते हैं। उद्घाटन के लिए लगाए गए शिलापट्ट पर स्थानीय विधायक जनक सिंह की उपस्थिति भी लिखी गई थी लेकिन उद्घाटन के मौके पर स्थानीय विधायक उपस्थिति नहीं दिखी। वहीं भाजपा सांसद द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय मंडलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति भी नाम मात्र की रही। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, इसुआपुर जिला पार्षद प्रियंका सिंह, भाजपा नेता धीरज सिंह, वेद प्रकाश सिंह, अमरनाथ सिंह, नंदकिशोर सिंह, शशिकांत सिंह, अरुण पाठक, शत्रुघ्न सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा