सारण में तीस हजार राशन कार्ड बन कर तैयार, आज से होगा वितरण : जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा प्रथम चरण में तीस हजार तैयार राशन कार्ड को 23 जून से लाभुक के हाथों में घर- घर जाकर वितरित कराने का निर्देश वीडियोकॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिनों के अंदर सभी राशन कार्डों का वितरण करा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
वितरण कार्य से संबंधित सभी कार्य सरकारी कर्मी से करायी जायेगी एवं पंजी होगा संधारित
जिलाधिकारी ने कहा कि वितरण कार्य सरकारी कर्मी से करायी जाय और इसके लिए पंजी संधारित करायी जाय। किसी भी स्थिति में कार्ड डीलर अथवा मुखिया को नहीं दिया जाय। राषन कार्ड वितरण में षिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी
निजी भवन में संचालित सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों को जुलाई माह में हर हाल में सरकारी भवन में होगा स्थानांतरित अन्यथा किराय देय नहीं
वीडियोकॉफ्रेंसिंग में उपस्थित सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि वैसे ऑगनबाड़ी भवन जो निर्मित हैं परन्तु उसके नाम पर केन्द्र निजी भवन में संचालित किया जा रहा है उसे जुलाई माह में हर हाल में सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जाय। जुलाई माह से ऐसे निजी भवनों का किराया नहीं देना है। अगर किसी सीडीपीओ के द्वारा निजी भवन के किराया का भुगतान किया गया जिसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र बन चूके हैं तो उस स्थिति में दिया गया किराया उस सीडीपीओ के वेतन से वसूल किया जाएगा।
अभी तक जिले में तेरहवे वित्त आयोग से प्राप्त राशि से कुल 976 केन्द्र उस योजना से बने थें जिसमें 598 का ही अभिलेख प्राप्त है, कार्य में धीमी प्रगति को ले जिलाधिकारी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की
जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तेरहवे वित्त आयोग से प्राप्त राशि से निर्मित एवं जिला परिषद के द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी केन्दों की खोज की जाय तथा उन्हें मरम्मत कराकर उसमें केन्द्र चलाया जाय। जिले में 976 केन्द्र उस योजना से बने थें जिसमें 598 का ही अभिलेख प्राप्त है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकर्ताओं को दस दिन का समय देकर अधूरे आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्ण कराया जाय नहीं तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन पर सर्टिफिकेट केस किया जाय ताकि राशि की वसूली उनके वेतन या पेंशन से की जा सके।
प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 15 अगस्त के अधुरे परे ऑगनबाड़ी को पूर्ण करा लेने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश अन्यथा कार्रवाई तय
जिलाधिकारी के द्वारा 97 आंगनबाड़ी केन्द्रों के उन्नयन के लिए एक- एक लाख की राशि प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दी गयी थी जिसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र की माँग की गयी। जिलाधिकारी ने कहा जिला में 80 आंगनबाड़ी केन्द्र मनरेगा के द्वारा बनाये जा रहे है। इसके अतिरिक्त 100 और केन्द्र बनाये जाएँगे सभी केन्द्र 15 अगस्त के पूर्व पूर्ण करालेने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।
वीडियोकॉफ्रेंसिंग में ये पदाधिकारी थें उपस्थित
वीडियोकॉफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ उपविकास आयुक्त अमित कुमार, निदेषक डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय, सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, डीपीओ आईसीडीएस वंदना पाण्डेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, डीसीएलगार संजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा