संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। नीलगायों और सुअर के बढ़ते आतंक से किसान इन दिनों काफी चिंतित दिख रहे है।झुंड बनाकर चलने वाले इन पशुओ द्वारा फिलवक्त मक्के और सब्जियों की फसल को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुचाये जाने से किसानों को आर्थिक क्षति उठानी पर रही है। महेश राम, लक्ष्मण पांडेय, उमेश राम आदित्य कुमार, संजीत कुमार,अमन राम, सहित दर्जनों किसानों ने बताया की रात के समय इन पशुओं द्वारा झुण्ड में खेतो में पहुँच फसलो को रौंदे जाने से फसले बर्बाद हो रही है। फिलवक्त खेतों में मक्के की फसल में भुट्टे लग चुके है। मगर फसल तैयार होने में करीब एक पखवाड़े लगने की बात बताई जा रही है। इस बीच रात्रि के समय में इन हिंसक पशुओं द्वारा खेतों में प्रवेश कर खड़ी फसलों को तोड़कर यत्र-तत्र बिखेर दिया जा रहा है। जो किसानों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। किसानों की माने तो कभी- कभी इन पशुओं द्वारा हिंसक रूप अपनाने और आक्रमण करने से कई किसान जख्मी हो चुके है इसलिये रात में इन पशुओं को भगाने के लिये किसान हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। प्रखंड के कई गाँवो में हाल के दिनों में इन पशुओं की संख्या में बृद्धि हुई है। जिससे किसान भाई अपने फसलों की सुरक्षा को लेकर असहज महशुस कर रहे है।कई किसानों ने बताया कि जानवरों द्वारा फसल नुकसान की सूचना देने के बाद भी न तो कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा जांच की जाती है, न ही किसी प्रकार की मुआवजा उपलब्ध कराई जाती है। इधर प्रखण्ड के कई इलाकों में बंदरों द्वारा भी फसलों एवं केला के बागवानी में प्रवेश कर फलों को व्यापक स्तर पर क्षति पहुँचाने की बात बताई जा रही है। इस संबंध में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रामप्रसाद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी से लेकर कृषि निदेशक तक को मामले से अवगत कराया गया। मगर इस बाबत अबतक कोई दिशानिर्देश जारी नही किया गया है। मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा