संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरौंधा में कार्यरत 33 वर्षीया शिक्षिका ज्ञानती कुमारी का शनिवार की रात्रि निधन हो गया। शिक्षिका के असामयिक निधन से प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शिक्षक नेता इंद्रजीत महतों ने बताया कि दिवंगत शिक्षिका का नियोजन वर्ष 2007 में प्रखंड शिक्षिका के पद पर हुआ था।बताया जाता है कि उक्त शिक्षिका कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। जिनका ब्लड प्रेशर अचानक निम्न स्तर पर पहुँच गया और इससे पहले के परिजन कुछ समझ पाते तब तक शिक्षिका ने दम तोड़ दिया। दिवंगत शिक्षिका को एक पुत्र और एक पुत्री है। जबकि पति की छह वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। ऐसे में शिक्षिका के निधन के बाद से उनके पुत्र और पुत्री अपने को बेसहारा महशुस कर रहे है। घटना की सूचना पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बिनोद राय, सचिव इंद्रजीत महतों, महासचिव संजय राय, शत्रुघ्न प्रसाद,अवधेश राय, सहित दर्जनों शिक्षकों ने मृत शिक्षिका के घर पहुँच परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना प्रकट किया। साथ ही शिक्षक परिवार की ओर से आर्थिक सहयोग भी मुहैया कराई गई। उक्त शिक्षिका के निधन को शिक्षक समुदाय ने अपूरणीय क्षति बताई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा