आपसी विवाद में मारपीकर दम्पति का किया जख्मी, एफआईआर
बनियापुर(सारण)। आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने ही पड़ोसी दंपति को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव का है। पीड़िता उषा देवी के फर्दबयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमे आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही पिन्टु राउत,सोनु राउत,नेहा देवी,निभा कुमारी,राहुल कुमार सहित आधा दर्जन लोग एकमत हो कर आए और गाली गलौज करते हुए मेरे सर पर दाब से प्रहार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया।वही बीच-बचाव करने मेरे पति पहुँचे तो नामजदों ने उन्हें भी रॉड,डंडा और बेल्ट से मारपीट कर जख्मी कर दिया।तथा मेरे गले से सोने का चेन भी निकाल लिया।हल्ला-गुल्ला की आवाज पर आसपास के लोग जुटे।जिसके बाद हमलोगों की जान बची।ग्रामीणों के सहयोग से हमलोगों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया।जहाँ हम दोनों का इलाज शुरू हुआ।इस दौरान स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मुझे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा