लोजपा ने बनियापुर में किया कार्यकर्ता सम्मेलन, विस चुनाव की तैयारी में जुट जाने का किया आह्वान
बनियापुर(सारण)। लोक जनशक्ति पार्टी मांझी विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सोमवार को बनियापुर प्रखण्ड के हरपुर छतवां बाजार पर किया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि व लोजपा प्रत्याशी केशव सिंह ने कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव की तैयारियों में पूरे मनोयोग से जुट जाने का आह्वान किया। साथ हीं एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने पर बल देते हुए आगे की रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने सभी बुथ कमिटी को जल्द से जल्द बनाने का निर्देश देते हुए प्रत्येक बुथ, दस युथ का नारा दिया। युवा जिलाध्यक्ष पुर्णेन्दु सिंह ने बिहारी फस्ट, बिहार फस्ट का नारा बुलंद करने पर जोर दिया। वही किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह रघुवंशी ने किसानों कि समस्याओं से केशव सिंह को अवगत कराकर जल्द निराकरण कराने का अनुरोध किया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में मांझी प्रखण्ड अध्यक्ष प्रयाग साहब, कपिलमुनि पांडेय,बबन श्रीवास्तव,देवनाथ गिरी,सभापति पुरी,रामस्वरूप महतो,अमीरी राय, सोनु पाण्डेय, डा.शंकर प्रसाद, जगदमन सिंह, त्यागी प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बनियापुर प्रखण्ड अध्यक्ष आदित्य नारायण पाण्डेय ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा