राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैयाँ प्रखंड के डुमरी पंचायत के उसरी ब्रह्मस्थान के पास डुमरी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी दीपक कु0सिहं ने चौपाल लगाया। इस चौपाल मे श्री सिंह ने पूर्व मुखिया मो0यूनूस अंसारी और निवर्तमान मुखिया द्वारा मनरेगा और अन्य योजनाओ मे किये गये घोटाले का जनता के बीच मे पर्दाफाश किया गया। सभा को संबोधित करते हुये युवा नेता दीपक कु0ने बताया कि ये तो अभी घोटालो की उजागर की शुरुआत है। उन्होने कहाँ कि ऐसा पर्दाफाश पंचायत के शामिल सभी गाँवो मे चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि शायद ही पंचायत में कोई व्यक्ति है जिनके नाम पर निवर्तमान मुखिया और पूर्व मुखिया ने घोटाला नही किया हो।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम