राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। अपने पैतृक जमीन में दलान का निर्माण करा रहे रामेश्वर यादव के निर्माण कार्य को असामाजिक तत्वों द्वारा रोकने का मामला सामने आया है। वहीं विरोध करने पर गाली-गलौज, हाथापाई, बमबारी व गोलीबारी कर झोपड़ी में आग लगा दिया गया। बताया गया है कि इस घटना के बाद से रामेश्वर यादव के परिजन व गांव के लोग भयभीत हैं। हालांकि सूचना पाकर एकमा पुलिस अंचल के दाउदपुर थाने पुलिस ने सरयूपार गांव में पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताते हैं कि सरयूपार गांव के रामेश्वर यादव अपने पैतृक जमीन पर दलान का नवनिर्माण करा रहे थे। इसी बीच गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने पहुंच कर निर्माण कार्य को रोक दिया। विरोध करने रामेश्वर यादव के साथ गाली गलौज, हाथापाई, बमबारी व गोलीबारी कर झोपड़ी में आग लगा दिया। इस घटना से आतंकित रामेश्वर यादव के परिजन और गांव के संभ्रांत लोग असामाजिक तत्वों का विरोध नहीं कर सके। गांव के लोगों ने बताया कि रामेश्वर यादव की भूमि को असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी भूमि बताकर उनका भयादोहन करने का प्रयास किया गया है। बताया जाता है कि दाउदपुर पुलिस असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम